अगस्त से पोस्ट ऑफिस की सेवाओं में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जहां अब डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध होगी। डाक विभाग नया आईटी सिस्टम और एप्लिकेशन लागू करेगा, जिससे UPI के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा।

इस साल अगस्त से पोस्ट ऑफिस की सर्विसेज में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दरअसल अब आप पोस्टऑफिस काउंटर पर भी डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे। इसके लिए पहले डाक विभाग को नया आईटी सिस्टम और एक खास एप्लिकेशन लागू करना होगा। बता दें कि अभी डाकघरों में डिजिटल भुगतान नहीं होते। ऐसा इसलिए क्योंकि डाकघरों के अकाउंट यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस से लिंक्ड नहीं हैं। हालांकि अब डाकघर अपने आईटी इंफ्रा को अपग्रेड कर रहा है। इसके बाद पोस्ट ऑफिस में भी UPI पेमेंट के जरिए भुगतान कर पाएंगे। ऐसे में अब कैश की लाइन में लगने का झंझट खत्म हो जाएगा।
टेस्टिंग में है नया सिस्टम
इस नए सिस्टम की टेस्टिंग कर्नाटक सर्कल से शुरू हो चुकी है। बता दें कि इससे पहले भी डाक सेवाओं के भुगतान के लिए डिजिटल प्रणाली लाने की कोशिश हुई थी, लेकिन टेक्निकल समस्याओ के चलते इसे बंद कर दिया गया था। अब नए सिस्टम अपग्रेड में डाक विभाग ऐसी समस्याओं को दूर कर रहा है।किसे होगा फायदा?
इसका सबसे ज्यादा फायदा डाकघर के ग्राहकों को होगा। दरअसल डाकघरों की अलग-अलग बचत और बीमा स्कीम के लिए भुगतान और खातों में पैसे जमा कराने जैसे काम लोग फिलहाल कैश के जरिए करते हैं। नया डिजिटल सिस्टम आ जाने के बाद यही काम मोबाइल के जरिए हो सकेगा। ऐसे में अपने साथ कैश लेकर जाने की समस्या नहीं होगी। यह कोशिश न सिर्फ ग्राहको के लिए फायदेमंद होगी बल्कि इससे डाकघर के काम भी तेजी से पूरे हो पाएंगे। अगस्त 2025 तक इस सुविधा के शुरू होने से देशभर के लाखों लोग डाकघरों में डिजिटल पेमेंट का लाभ उठा सकेंगे।
बदल जाएगी डाकघरों की तस्वीर
डाकघर में डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू होना एक बड़ा और जरूरी कदम माना जा रहा है। इससे न सिर्फ पोस्ट ऑफिस की छवि को मॉडर्न बनेगी बल्कि करोड़ों ग्राहकों की जिंदगी भी आसान होगी। अब पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट, आरडी, बीमा प्रीमियम या मनी ऑर्डर जैसी सेवाओं का भुगतान आप सीधे UPI से किया जा सकेगा। ऐसे में पोस्ट ऑफिस में न कैश लेकर जाने का झंझट होगा और न लंबी लाइनों में लगना पड़ेगा। साथ ही रसीद भरने के झंझट से भी छुटकारा मिलेगा। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि यह सिस्टम देश के सबसे दूर-दराज इलाकों में मौजूद डाकघरों तक पहुंचेगा, जिससे डिजिटल इंडिया की पहुंच जमीन तक महसूस होगी। नया IT इंफ्रास्ट्रक्चर और मोबाइल एप्लिकेशन आने के बाद पोस्ट ऑफिस सिर्फ चिट्ठी-पत्री का अड्डा नहीं रहेगा, बल्कि एक मॉडर्न डिजिटल सर्विस सेंटर बन जाएगा। अगस्त 2025 से शुरू हो रही यह सुविधा लाखों लोगों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने का मजबूत जरिया बन सकती है।
Tags:
Tech